महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच दीवाली के दिन कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता रवि राजा ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी की दामन थाम लिया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में रवि राजा ने बीजेपी में शामिल होने की औपचारिकता पूरी की. इस मौके पर मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद थे.
बीजेपी में मिली नई जिम्मेदारी
रवि राजा को बीजेपी में शामिल होते ही मुंबई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बता दें कि यह कदम बीजेपी के लिए चुनावी लाभ की संभावना को बढ़ा सकता है.
देवेंद्र फडणवीस ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी
इस अवसर पर देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि कांग्रेस के और भी बड़े और अनुभवी नेता जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने कहा, “मुझसे अभी नाम न पूछें, समय आएगा तो नाम पता चल जाएगा.” फडणवीस का मानना है कि रवि राजा के बीजेपी में शामिल होने से विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुत फायदा होगा.
माहिम विधानसभा सीट पर बयान
फडणवीस ने माहिम विधानसभा क्षेत्र के संबंध में भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “हम माहिम विधानसभा क्षेत्र में राज ठाकरे को समर्थन देने का तरीका तलाश रहे हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई समाधान निकलेगा.”
रवि राजा की नाराजगी के कारण
बता दें कि रवि राजा लंबे समय से मुंबई कांग्रेस के महत्वपूर्ण चेहरों में से एक रहे हैं. यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें सीटों के बंटवारे को लेकर नाराजगी थी. सायन कोलीवाड़ा विधानसभा सीट पर उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन वहां से मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड के करीबी गणेश यादव को टिकट दिया गया. और टिकट कटने के बाद रवि राजा ने बीजेपी का दामन थामलिया.