Lok Sabha Election 2024: ओडिशा की पुरी से कांग्रेस की उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव-प्रचार के लिए पार्टी से फंड न मिलने का हवाला देते हुए शनिवार को अपना टिकट वापस लौटा दिया। जिसके बाद कांग्रेस ने पुरी सीट से जय नारायण पटनायक को अपना नया उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने पुरी से उतारा नया उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने ओडिशा की पुरी सीट से अपने नए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने इस सीट से जय नायायण पटनायक को उम्मीदवार बनाया हैं। इससे पहले कांग्रेस ने ओडिशा की पुरी सीट से सुचारिता मोहंती को अपना उम्मीदवार बनाया था। सुचारिता ने शनिवार को अपना टिकट वापस कर दिया, जिसके बाद शनिवार की रात को ही कांग्रेस ने जय नारायण पटनायक को पुरी का प्रत्याशी बनाया।
सुचारिता ने क्यों किया टिकट वापस
ओडिशा की पुरी सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार रहीं सुचारिता मोहंती ने शनिवार को अपना टिकट वापस कर दिया। उन्होंने टिकट वापस करने की वजह चुनाव प्रचार के लिए पार्टी से पर्याप्त फंड नहीं मिलना बताया। सुचारिता ने कहा, “मैंने चुनाव लड़ने के लिए पब्लिक फंडिंग का सहारा लिया, चुनाव प्रचार के लिए कम-से-कम खर्च करने की कोशिश की। लेकिन फिर भी मैं आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहीं थी और एक प्रभावशाली चुनाव प्रचार नहीं कर सकी।”
यह भी पढ़े:- अरविंदर सिंह लवली के ऊपर बरसी कांग्रेस, कहा, “कुछ लोगों के स्वभाव में होती है गद्दारी”
सुचारिता ने यह भी कहा था कि, “उन्हें पार्टी ने फंड देने से इनकार कर दिया। भाजपा और बीजद पार्टियां पैसे के पहाड़ पर बैठी हुई है। यह मेरे लिए मुश्किल था। हर जगह धन का अश्लिल प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन मैं वैसा नहीं करना चाहती। मैं एक पीपल-ओरिएंटेड कैम्पेन करना चाहती थीं, लेकिन पैसे की कमी की वजह से यह संभव नहीं था।”
लेखक : रंजना कुमारी