Congress On BJP: आज कांग्रेस पार्टी ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनावी चंदे से अपने अकाउंट भर लिए हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के अकाउंट को सीज कर दिया गया है।
खड़गे ने कहा कि हर तरफ केवल बीजेपी का विज्ञापन दिख रहा है। हर जगह बस बीजेपी का ही विज्ञापन नजर आ रहा है। खरगे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के पास हर जगह फाइव स्टार दफ्तर है। हमसब देख रहे हैं कि बीजेपी हमें कुचल रही है। हमको चुनाव लड़ने की स्थिति में वो नहीं छोड़ना चाहते हैं।
सोनिया ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी खरगे के विचार का समर्थन किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस के फंड को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस बात को भी उजागर किया कि चुनावी बॉन्ड से सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ है। और कांग्रेस के खाते से भी पैसे निकाले जा रहे हैं।
हमें चुनाव में अपंग बनाने के लिए किया गया: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज करने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं है और भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि अब कांग्रेस के पास नेताओं की मदद के लिए भी पैसे नहीं हैं, यहां तक कि टिकट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं।
राहुल ने आगे कहा कि इसके चलते कांग्रेस के नेता हवाई और ट्रेन सफर भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे अब विज्ञापन भी नहीं दे पा रहे हैं। देश के 20 फीसदी लोग हमें वोट देते हैं, लेकिन आज हम 2 रुपये की पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। इससे कांग्रेस पार्टी को चुनाव में बड़ी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। ऐसा हमें चुनाव में अपंग बनाने के लिए किया गया है।
लेखक: करन शर्मा