तो क्या हिंदू अपना हक ले लें?’ छत्तीसगढ़ में गरजे पीएम मोदी

Published

नई दिल्ली/डेस्क: बिहार में जातिगत सर्वे के आंकड़े सामने आने के बाद राजनीति में बड़ा बदलाव आया है। इसके साथ ही पूरे देश में जातिगत जनगणना की मांग भी तेज हो गई है।

इस बीच, छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक रैली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर एक बड़ा हमला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि जितनी आबादी होगी, उतना हक मिलना चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाया, “इस देश में सबसे अधिक आबादी किसकी है?” उन्होंने इस पर कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा, “कांग्रेस के हिसाब से अब देश के हिन्दू भी अपना हक उसी अनुपात में लें, क्या ऐसा होना चाहिए?” इस तरह तो देश के संसाधनों पर पहला हक देश के हिन्दुओं का है।

कांग्रेस देश के हिन्दुओं को बांटने का काम कर रही है ताकि उनको बर्बाद किया जा सके।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “कांग्रेस के बड़े नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं और वे देश के हिंदू को बांटकर भारत को तबाह करना चाहते हैं।”

इस तरह, प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला किया और सवाल उठाया कि क्या आबादी के हिसाब से हक मिलना चाहिए और क्या कांग्रेस अल्पसंख्यकों के साथ भी इस पर ध्यान देती है।

लेखक: करन शर्मा