केरल उपचुनाव में कांग्रेस का जलवा!, प्रियंका ने तोड़ा जीत का रिकॉर्ड

Published
Kerala by-election

Kerala by-election: केरल में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों की मतगणना हो गई है. जहां कांग्रेस को एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर जीत मिली है, वहीं एक विधानसभा सीट सीपीआई मार्क्सवादी के खाते में गई है. जबकि बीजेपी के हाथ खाली ही रह गए.

4 लाख से ज्यादा वोटों से जीती प्रियंका गांधी

वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले हैं, जबकि सीपीआई के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 2 लाख 11407 वोट मिले. वहीं, बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास के खाते में 109939 वोट आए. प्रियंका गांधी ने सीपीआई को 410931 वोटों के बड़े अंतर से हराया.

Punjab by election Results : 5 महीने में AAP का कमबैक, कांग्रेस ने बरनाला जीता

वहीं, केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के राहुल ममकूटथिल ने 58,389 वोट पाकर जीत हासिल की है. उन्होंने 18840 वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल की है. शुरुआती राउंड में बढ़त के बाद बीजेपी उम्मीदवार को 39,549 वोट मिले, जबकि तीसरे नंबर पर रहे एलडीएफ उम्मीदवार डॉ. पी. सरीन को 37,293 वोट मिले.(Kerala by-election)

Assembly Elections Result 2024: Maharashtra की जीत पर क्या बोले UP सरकार के मंत्री Dr.Raghuraj Singh

वहीं, दूसरी तरफ चेलाक्कारा विधानसभा सीट से कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के यू.आर प्रदीप ने कांग्रेस प्रत्याशी राम्या हरिदास को 12,2021 वोटों से हरा दिया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *