हरियाणा में हार की समीक्षा करेगी Congress, 8 सदस्यीय कमेटी का किया गठन

Published
हरियाणा में हार की समीक्षा करेगी Congress, 8 सदस्यीय कमेटी का गठन

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में Congress को मिली करारी हार की पार्टी अब जांच करेगी, और कारणों का पता लगाएगी. इसके लिए पार्टी ने 8 सदस्यों वाली एक कमेटी का गठन किया है जो विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के कारणों का पता लगा एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करेगी.

इन लोगों को कमेटी में किया गया शामिल

विधानसभा चुनाव में Congress पार्टी को मिली हार के कारणों की जांच के लिए गठित कमिटी का अध्यक्ष पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को बनाया गया. दलाल के साथ साथ कमेटी में  कांग्रेस पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष केसी भाटिया और नूंह के विधायक आफताब अहमद को भी शामिल किया है.

Congress ने 37 सीटों पर दर्ज की जीत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस  की जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी. आकलन और सर्वे में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही थी. लेकिन चुनावी नतीजों ने सभी को चौंका दिया. राज्य की 90 सीटों पर हुई विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 37 सीटों पर ही सफलता मिली जबकि बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता पर काबिज हुई.

ये भी पढ़ें : अनऑफिशियल टेस्ट में India A पर बॉल टैम्परिंग का आरोप, जानें क्या है पूरा विवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *