8 जून को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, लोकसभा चुनाव के परिणाम और आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

Published
Congress Working Committee Meeting
Congress Working Committee Meeting

नई दिल्ली डेस्क: कांग्रेस ने 8 जून यानी आज अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है। ये बैठक कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ शीर्ष कांग्रेस नेताओं के भाग लेने की संभावना है।

बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणाम और आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में पार्टी और विपक्ष के नेता का पद संभालने, इस पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

NDA 292 तो I.N.D.I.A 234 पर सिमटा

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को घोषित हो चुका है। एनडीए के खाते में 292 सीटें आई वहीं इंडिया गठबंधन को 234 पर जीत मिली है। बता दें,लोकसभा चुनाव में बीजेपी पहले नंबर पर रही। बीजेपी को आम चुनाव में 240 सीटों पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही। कांग्रेस के खाते में 99 सीटें आई हैं।

लेखक-प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *