प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हुए देशवासी, मालदीव को दिया सबसे बड़ा झटका, EaseMyTrip ने बंद की सभी फ्लाइट्स बुकिंग

Published

नई दिल्ली/डेस्क: मालदीव के नेताओं की ओर से भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का असर दिखने लगा है। इस पर मालदीव के खिलाफ ऑनलाइन बॉयकॉट अभियान की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है। इसके पीछे मालदीव के नेताओं की भारत के खिलाफ जहरीली बयानबाजी का असर है, जो प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद हुई थी।

EaseMyTrip के को-फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी ने भारत के समर्थन में सोशल मीडिया पर फ्लाइट्स बुकिंग सस्पेंड करने का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, “अपने देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है।” EaseMyTrip ने लक्षद्वीप घूमने के लिए भी ऑनलाइन अभियान की शुरुआत की है।

मालदीव सरकार अपने मंत्रियों के बयान से किनारा कर लिया है, लेकिन उनका कहना है कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है और वे सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। इस घटना के बाद EaseMyTrip ने लक्षद्वीप के लिए विशेष ऑफर शुरू किया है।

लेखक: करन शर्मा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *