AAP की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को भेजा समन

Published
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान

Waqf Board Money Laundering Case: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है। कोर्ट ने उन्हें 20 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया है।
वक्फ बोर्ड में कथित भर्ती अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें समन जारी किया गया है। बता दें इस सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी विधायक अमानतुल्ला खान को कई बार समन भेजा था।

विधायक अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से अलग-अलग लोगों की भर्ती की। वहीं ईडी का आरोप है कि अमानतुल्ला खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती से बड़ी रकम अर्जित की इतना ही नहीं उस रकम को अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने के लिए निवेश किया।