सुप्रिम कोर्ट पहुंचा कोविशील्ड मामला, याचिका में की गई यह मांग

Published
Covishield Case Reached Supreme Court
Covishield Case Reached Supreme Court

नई दिल्ली/डेस्क : कुछ दिन पहले ही कोविड-19 रोधी वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया था कि जिन लोगों ने कोरोना के समय कोविशील्ड वैक्सीन ली है, उनमें रेयर साइड इफेक्ट होने की संभावना है।

वैक्सीन निर्माता कंपनी ने कोर्ट में अदालती दस्तावेजों में कहा था कि कोविशील्ड, दुर्लभ मामलों में एक ऐसी स्थिति का कारण बन सकती है जिससे खून के थक्के जम सकते है और साथ ही प्लेटलेट की संख्या भी कम होने की आशंका है।

दाखिल की गई याचिका

अब कोविशील्ड का मामला सुप्रिम कोर्ट पहुंच चुका है। कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर विशाल तिवारी नाम के व्यक्ति ने सुप्रिम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। बता दें कि विशाल तिवारी पेशे से वकील है। उन्होंने याचिका में एक्स डायरेक्टर की अध्यक्षता में कोविशील्ड वैक्सीन से होने वाले दुष्प्रभाव और जोखिम की जांच करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ पैनल का गठन करने की मांग की है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि यह सभी सुप्रिम कोर्टे के रिटायर्ड जज की निगरानी में होना चाहिए।

लेखक: रंजना कुमारी