सरहद पार की लव स्टोरीज का क्रेज़ फिर बढ़ा, एक और महिला आई भारत

Published

नई दिल्ली/डेस्क: सरहद पार की लव स्टोरीज एक वक्त पर फिल्मों में काफी दिखाई जाती थीं और इन्हें बहुत पसंद भी किया जाता था. लेकिन अब असल जिंदगी में भी ऐसी प्रेम कहानियां सामने आने लगी हैं. कुछ समय पहले सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई थीं, तो अंजू नाम की महिला प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई थी. दोनों मामलों में जमकर हंगामा कटा और खूब चर्चा में रही.

मंगलवार को जावेरिया खान कोलकाता के समीर की दुल्हन बनने के लिए पाकिस्तान से इंडिया आ गई हैं. जावेरिया खान कराची की रहने वाली हैं और वह अपने मंगेतर से शादी करने भारत पहुंची हैं. जावेरिया ने जब वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत की धरती पर कदम रखा तो ढोल और नाच गाने के साथ उनका स्वागत किया गया.

वाघा बॉर्डर पर भारत की ओर तो जश्न मना लेकिन कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या बॉर्डर के उस पार यानी पाकिस्तान में जावेरिया के परिवार के लोग खुश हैं या नहीं. इसका जवाब खुद जावेरिया के परिवार ने दिया है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जावेरिया के पिता ने कहा कि ये शादी दोनों परिवारों की मर्जी से हो रही है. समीर कोलकाता में रहते हैं और दोनों की शादी भी वहीं हो सकती है.

जावेरिया ने बताया कि उनकी और समीर की बातचीत कोविड के दौरान शुरू हुई थी और धीरे-धीरे दोनों की बातचीत और दोस्ती प्यार में बदल गई.

बता दें, जावेरिया की पांच साल पहले कोलकाता के समीर से सगाई हो चुकी है. अगले महीने, 6 जनवरी को जावेरिया और समीर की शादी हो सकती है. जिसके लिए जावेरिया भारत आई हैं. जावेरिया खान ने बताया कि बहुत पहले उनका शादी का प्लान था लेकिन दो बार कोशिश करने के बावजूद उनको वीजा नहीं मिल सका.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *