Crime News: ऑफिस में बार-बार ब्रेक लेती थी महिला, सहकर्मी ने गोली मार कर दी हत्या

Published

नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास से एक हैरान करने वाली खबर (Crime News) सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेक्सास में एलिजेंस ट्रक्स ( Allegiance Trucks) कंपनी में हुई एक गोलीबारी में 51 वर्षीय तमहारा कोलाजो की मौत हो गई. घटना को लेकर कोलाजो की हत्या के आरोप में उसके सहकर्मी 51 वर्षीय ट्रैविस मेरिल को गिरफ्तार किया गया है. 

इसलिए मारी गोली

मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार ट्रैविस मेरिल नाम के एक व्यक्ति ने अपने महिला सहकर्मी तमहारा कोलाजो की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मेरिल, कोलाज़ो को पसंद करता था और उस पर नज़र रखता था. लेकिन जब ट्रैविस मेरिल अनधिकृत छुट्टी पर होती तो वह निराश हो जाता. कथित तौर पर अपने इस जुनून के कारण मेरिल ने कोलाजो पर घात लगाकर हमला किया और उसे गोली मार दी.

पहले से रखे हुए था नजर 

गिरफ्तारी वारंट के अनुसार मेरिल ने कोलाजो के प्रति अपने जुनूनी होने की बात स्वीकार की और घटना से पहले के उसने कई अवसर पर काम के दौरान बंदूकें लाने की बात भी कबूल की. उसने पुलिस को बताया कि वह कई बार काम पर बंदूकें लेकर आया था, लेकिन उसने कुछ नहीं किया क्योंकि उसे सही समय नहीं लगा. इसको लेकर कोलाजो ने पहले ही मेरिल के व्यवहार की शिकायत HR से की थी.

डेंटन काउंटी जेल में बंद है मेरिल

घटना के बाद मेरिल ने अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को बाताया कि लंच ब्रेक के दौरान जब कोलाजो फिर से बिल्डिंग में एंट्री की, तो मेरिल उसका पीछा करते हुए उसके रूम तक पहुंचा. फिर वो कोलाजो का पीछा करते हुए उसकी गाड़ी तक पहुंचा और उसे अंदर बैठे हुए देख. उसने अपने गाड़ी से दोनों रिवॉल्वर निकाले और अचानक से उस पर हमला कर दिया और कई गोलियां चलाईं.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में सड़कों पर उतरे हिंदू, इन आठ मांगो को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन

पुलिस के अनुसार, कोलाजो को लगभग दो दर्जन कलीग की मौजूदगी में पांच बार गोली मारी गई. फिलहाल वह 10 मिलियन डॉलर के बॉन्ड पर डेंटन काउंटी जेल में बंद है.

जांच में सहयोग कर रही कंपनी

एलिजेंस ट्रक्स ने एक बयान जारी कर कोलाजो के परिवार और कर्मचारियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.कंपनी ने अपने लुईसविले ऑफिस को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है, और मामले में चल रही जांच में सहयोग की बात स्वीकारी (Crime News) है.