MS DHONI के टीम में  रिटेंशन को लेकर CSK ने दिए संकेत, धोनी के IPL खेलने की बड़ी वजह आई सामने

Published

नई दिल्ली। IPL के हर फ्रैंचाइजी को 31 अक्टूबर, 2024 को शाम 5 बजे से पहले अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची जमा करनी है. जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है, फ्रैंचाइजी, खिलाड़ियों और प्रसंशकों की धड़कने तेज हो गई है. तेजी से नजदीक आ रही समय सीमा और खिलाड़ियों के भविष्य पर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है.

इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni के भविष्य को लेकर खुद माही ने बड़ा संकेत दिया. आप इस संकेत को समझ कर यह समझ सकते है कि आईपीएल में चेन्नई को धोनी का साथ 2025 में किस रूप में मिलेगा. धोनी खिलाड़ी के तौर पर येलो आर्मी का हिस्सा होंगे या नहीं?

31 अक्टूबर का शाम तक होगी खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची जमा

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी दस फ्रैंचाइजी को अपने रिटेंशन की घोषणा करने के लिए पर्याप्त समय दिया है. IPL के हर फ्रैंचाइजी को 31 अक्टूबर, 2024 को शाम 5 बजे से पहले अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची जमा करनी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज और भारत के पूर्व कप्तान MS Dhoni के भविष्य पर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है.

यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि MS Dhoni आईपीएल 2025 खेलना चाहते हैं या नहीं और क्या उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया जाएगा. लेकिन 43 वर्षीय धोनी के सीएसके के साथ खेलने के भविष्य को लेकर बहस जारी है, पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान ने अब आखिरकार संकेत दिया है कि अगले साल के आईपीएल में क्या उम्मीद की जा सकती है.

IPL खेलेंगे MS Dhoni ?

एक प्रचार कार्यक्रम में धोनी ने कहा कि आईपीएल में खेलने के  सवाल पर कहा कि मैं बस क्रिकेट के बचे हुए कुछ वर्षों का आनंद लेना चाहता हूं. उन्होंने कहा, जब आप क्रिकेट को पेशेवर खेल की तरह खेलते हैं, तो इसे खेल की तरह ही एन्जॉय करना मुश्किल हो जाता है. मैं यही करना चाहता हूं.यह आसान नहीं है.भावनाएं आती रहती हैं,प्रतिबद्धताएं होती हैं. मैं अगले कुछ सालों तक खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें: भारतीय खाने को गंदा बोलने वाली चीनी महिला को यूट्यूबर ने चखाया स्वाद, viral video में देखिए कहां का खाना है बेस्ट?

इस कार्यक्रम के दौरान धोनी ने IPL में खेलना जारी रखने का इरादा भी जाहिर किया. धोनी ने कहा मुझे खुद को नौ महीने तक फिट रखना है, ताकि मैं IPL के ढाई महीने खेल सकूं. आपको इसके लिए योजना बनानी होगी, लेकिन साथ ही थोड़ा आराम भी करना होगा.

 MS DHONI जो निर्णय लेंगे हम उसका पालन करेंगे : काशी विश्वनाथन

इससे पहले CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में MS DHONI की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी है. स्पोर्टस्टार से बात करते हुए CSK के CEO ने कहा, हमने देखा कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा. जब वह कहते हैं कि वह आनंद लेना चाहते हैं, तो हमें और क्या चाहिए? हम खुश हैं. 28 या 29 अक्टूबर को रांची लौटने के बाद हम उनके साथ बैठकर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि वह हमेशा CSK के  हितों को ध्यान में रखेंगे और वह जो भी निर्णय लेंगे हम उसका पालन करेंगे.

अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में क्यों खेलेंगे धोनी ?

अपनी कप्तानी में  पांच बार  CSK को आईपीएल जीतने वाले MS DHONI को CSK द्वारा 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बरकरार रखा जा सकता है. धोनी के अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम में होने के पीछे बड़ी वजह है कि धोनी पिछले 5 साल से BCCI के सेंट्रल कान्ट्रैक्ट या राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं है.