CSMT Bomb Threat: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को मिली उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Published
CSMT Bomb Threat
CSMT Bomb Threat

CSMT Bomb Threat: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन पर RDX और स्टेशन को बम से उड़ाने की दी धमकी दी गई है। मुंबई के जीआरपी कंट्रोल रूम पर एक अज्ञात शख्स ने कॉल किया और फिर यह धमकी दी। इसके बाद हड़कंप का माहौल हो गया। जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने इस बात का दावा किया कि CSMT (CSMT Bomb Threat) पर RDX रखा जा रहा है।

CSMT स्टेशनों पर तलाशी अभियान

कॉल मिलते ही GRP पुलिस ने लोकल पुलिस, बॉम्ब स्क्वॉड को इसकी जानकारी दी। कॉल के बाद पुलिस हरकत में आई और CSMT स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

शख्स की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जब कॉल करने वाले की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की गई, तो उसका लोकेशन CSMT स्टेशन के पास ही दिखाई दिया। हालांकि, कुछ देर बाद ही शख्स ने अपना मोबाइल बंद कर दिया।” GRP पुलिस कॉल करने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Kolkata Incident: आरजी कर अस्पताल में अर्धनग्न अवस्था में मिला मेडिकल छात्रा का शव, रेप की आशंका!