Cyber Fraud Case: साइबर धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने किया चार लोगों को गिरफ्तार, देशभर में दर्ज FIR के आधार पर ED ने शुरू की जांच

Published
Cyber Fraud Case: साइबर धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने किया चार लोगों को गिरफ्तार, देशभर में दर्ज FIR के आधार पर ED ने शुरू की जांच

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अधिकारी के रूप में साइबर अपराधी द्वारा 2.6 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले में तमिलनाडु के पल्लीपट्टू से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

ईडी की न्यायिक हिरासत में आरोपी

ED द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान तमिलारसन कुप्पन( 29), प्रकाश (26), अरविंदन (23) और अजित (28) के रूप में हुई है। प्रवर्तन निदेशालय ने सभी आरोपियों को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। ED ने बताया कि सभी चार आरोपी शेल कंपनियों के निगमन और बैंक खाते खोलने में शामिल थे। बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने इन आरोपियों को चार दिनों के लिए ईडी की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : Jammu and Kashmir में पीएम का कांग्रेस पर हमला, कहा- “नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगा कर घूमती है विपक्ष”

देशभर में दर्ज FIR के आधार पर ED की जांच

प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि शेल कंपनी साइबरफॉरेस्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में अपराध की 2.8 करोड़ रुपये की आय को फ्रीज कर दिया है। ज्ञात हो कि ED ने देशभर में विभिन्न राज्य पुलिस द्वारा साइबर मामले दर्ज कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी।

-गौतम कुमार