AAP पर छाए काले बादल! कोर्ट ने बढ़ाई मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत…

Published
Manish Sisodia News

नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद मनीष सीसोदिया ( Manish Sisodia Bail ) की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है, जो आम आदमी पार्टी के लिए एक और बड़ा झटका है।

राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत को रद्द करते हुए, उनकी न्यायिक हिरासत को 18 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

साथ ही कोर्ट ने ED से यह भी बताने के लिए कहा है कि अब तक एक-एक आरोपी द्वारा दस्तावेजों की जांच के लिए कितना समय लिया गया है।

इससे पहले 2 अप्रैल को हुई थी सुनवाई

बता दें कि इससे पहले सिसोदिया की जमानत याचिका पर 2 अप्रैल को भी सुनवाई हुई थी। उस दौरान सिसोदिया ने कोर्ट से कहा था कि उनको जेल में रखने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि उनके खिलाफ चल रही जांच पहले ही पूरी हो चुकी है।

क्या है आरोप?

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। इस मामले को लेकर CBI और ED का ये दावा है कि उन्होंने शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति में बदलाव किए थे। ED ने इस बात का भी दावा किया है कि इन बदलावों के बाद आप नेताओं को बड़ी राशि रिश्वत के तौर पर मिली है।

लेखक- वेदिका प्रदीप