“राम जन्मभूमि के फैसले में हुई नाइंसाफी” माफ नहीं करेगी तारीख

Published

उत्तर प्रदेश: 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के बोल बिगड़े हैं. उन्होंने राम जन्मभूमि के फैसले में नाइंसाफी का आरोप लगाया है. कहा कि मस्जिदें छीनने की कोशिश हो रही है. इबादतगाहों से छेड़छाड़ बिल्कुल भी ठीक नहीं है, वहीं सपा सांसद ने सीएम योगी को ज्योतिषी बताते हुए उन पर बड़ी-बड़ी बातें करने का आरोप लगाया है.

संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार के खिलाफ जहर उगला है. संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि देश की आजादी के लिए मुसलमानों ने अपनी कुर्बानियां दी है. मुसलमानों ने सबसे अधिक सीने पर गोलियां खाई है. हम कभी भी देश का बंटवारा नहीं चाहते थे. हमने हमेशा से देश को जोड़ने का काम किया है, लेकिन जिस तरह से आज देश के हालात बने हुए हैं, ऐसे में इन बातों से मुल्क टूट जाएगा.

सपा सांसद ने 500 साल बाद राम जन्मभूमि की वापसी के बाद सिंधु की वापसी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा कि राम जन्मभूमि के फैसले में नाइंसाफी हुई है. तारीख इसे बिल्कुल भी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि चाहे राम मंदिर बना लें, चाहे कुछ भी बना लें, लेकिन तारीख हमेशा याद रहेगी. सपा सांसद ने इबादतगाहों और मयखानों को अलग-अलग बताते हुए कहा कि इबादतगाहों से छेड़छाड़ ठीक नहीं है.

देश की तरक्की के लिए काम किए जाएं देश को ऊंचाइयों पर ले जाया जाए. लेकिन इन बातों से मुल्क टूट जाएगा. सपा सांसद ने राम जन्मभूमि को लेकर कहा कि उसमें इंसाफ नहीं हुआ है. योगी आदित्यनाथ ज्योतिषी हैं, उन्हें ऊपर और नीचे की सभी जानकारी है. राम जन्मभूमि मामले में कहा कि यह सब कानून के खिलाफ हुआ है.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *