आज होगा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान, जानिए वोटर्स की संख्या

Published

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान शनिवार यानी आज दोपहर बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे. इस दौरान उनके साथ दोनों चुनाव आयुक्त मौजूद रहेंगे. इस पूरी प्रेस कांफ्रेंस को चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस प्रेस कांफ्रेंस के तत्काल बाद देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

चुनाव आयोग शनिवार को शाम 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. चुनाव आयोग ने 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में देशभर में मतदान हुआ था. नतीजे 23 मई को आए थे. चुनाव आयोग के तारीखों का ऐलान करते हुए देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

2024 में 97 करोड़ वोटर्स, 2 करोड़ नए मतदाता जुड़े

2024 लोकसभा में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी.

आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है. 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है. चुनाव आयोग ने कहा- दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं. साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है.

लेखक: इमरान अंसारी