उत्तर प्रदेश/झांसी: झांसी नेशनल हाइवे 44 पर एक ही तरफ से आगे पीछे जा रहे कंटेनर और डीसीएम में देर रात जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में डीसीएम चला रहा गाड़ी का क्लीनर और ड्राइवर दोनों ही गंभीर रूप से घायल होकर डीसीएम के अंदर ही फंस गए, जिन्हें पुलिस ने क्रेन और गैस कटर के माध्यम से गाड़ी को काटकर गंभीर घायल हालत में बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां गाड़ी चला रहे क्लीनर को डॉक्टरी परीक्षण में मृत घोषित कर दिया. तो पास में ही बैठे गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस बात की जानकारी नहीं हो सकी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम आगे जा रहे कंटेनर से कैसे जा टकराई. जानकारी के अनुसार, जनपद झांसी के ओरछा गेट निवासी 45 बर्षीय प्रकाश पुत्र बोधराज व क्लीनर रवि पुत्र हरनाम सिंह निवासी बबीना डीसीएम पर यूपी93 वीटी 8083 पर ड्राईवरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कंटेनर व डीसीएम को अलग-अलग किया और गैस कटर से डीसीएम की केविन काटकर दौनों घायलों को बाहर निकाल कर तत्काल एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया. जहां तैनात डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया और गम्भीर रूप से घायल प्रकाश को प्रार्थिमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कालेज रैफर कर दिया.