Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित एक घर में एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतकों में सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा की पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं. यह घटना हत्या है या फिर आत्महत्या इस पर अभी भी सवाल बने हुए हैं. लेकिन शक की सुई कारोबारी मुकेश वर्मा पर जा कर अटक रही है. सभी को शक है कि ये हत्याएं सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा द्वारा की गई हैं. वहीं, मुकेश वर्मा का कहना है कि उसकी पत्नी और बच्चों आत्महत्या की है, और उन्होंने इस घटना को जहर खाकर अंजाम दिया है.
सर्राफा कारोबारी ने खुद किया था पुलिस को फोन
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मुकेश वर्मा ने ही खुद पुलिस को दी थी. उसने डायल 112 में फोन कर बताया कि उसके तीनों बच्चों और पत्नी ने जहर खा लिया है और उनकी मौत हो गई है. साथ ही उसने पुलिस से यह भी कहा कि ‘अब मेरे जीने का कोई मतलब नहीं. मैं भी मरने जा रहा हूं.’ यह कहकर मुकेश ने अपनी मोबाइल फोन बंद कर दिया.
पुलिस हिरासत में मुकेश वर्मा
सूचना के बाद घटना स्थल (Etawah News) पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की, और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, आरोपों में घिरे सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस बीच मुकेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह भी ट्रेन से कटकर जान देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे आरपीएफ पुलिस ने बचा लिया. क्या है इस घटना की सच्चाई? कैसे हुई एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत? इसकी तह तक पहुंचने के लिए पुलिस जांच कर रही है.
मुकेश वर्मा ने की थी दो शादियां
सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा (50 वर्षीय) का लालपुरा तिराहा पर घर है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहता था. परिवार में मुकेश और उसकी पत्नी के साथ तीन बच्चे थे. जिनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. बच्चों में एक बड़ी बेटी भाव्या वर्मा (18 वर्षीय), दूसरी बेटी काव्या वर्मा (16 वर्षीय) और बेटा अभिष्ट वर्मा (14 वर्षीय) थे. कारोबारी की पत्नी रेखा वर्मा (45 वर्षीय) हाउस वाइफ थी. बताया जा रहा है कि मुकेश वर्मा ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी का निधन शादी के दो साल बाद कैंसर के कारण हो गया था.