नई दिल्ली/डेस्क: NCP विधायक अयोग्यता मामले पर आज फैसला आने वाला है. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर फैसला सुनाएंगे. अजित पवार गुट और शरद पवार गुट दोनों को इस फैसले का बड़ी ही बेसब्री से इंतेजार है. कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने NCP की पार्टी और सिंबल को लेकर फैसला सुनाया था. इसमें शरद पवार गुट को बड़ा झटका लगा था. NCP की पार्टी और सिंबल दोनों अजित पवार गुट को दे दिया गया है.
आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग के फैसले से शरद पवार गुट के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं.
अजित पवार के साथ कितने विधायक?
- महाराष्ट्र से 41 विधायक
- नागालैंड से 7 विधायक
- झारखंड 1 विधायक
- लोकसभा सांसद 2
- महाराष्ट्र विधान परिषद 5
- राज्य सभा 1
शरद पवार के साथ कितने विधायक?
- महाराष्ट्र से विधायक 15
- केरल से विधायक 1
- लोकसभा सांसद 4
- महाराष्ट्र विधान परिषद 4
- राज्यसभा 3
शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी किसी भी राजनीतिक दल के साथ विलय नहीं करेगी. पार्टी की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने जोर देते हुए यह बात कही. पार्टी के विलय की खबरों को लेकर पूछने पर सुले ने कहा कि हमारा गुट किसी राजनीतिक दल से विलय नहीं करेगा. हम महाविकास अघाड़ी के हिस्से के रूप में आगामी चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि आज की बैठक आगामी रैली की योजना के उद्देशय से की गई. रैली को कौन-कौन संबोधित करेगा उन नेताओं के नामों के इर्द-गिर्द चर्चा हुई.
लेखक: इमरान अंसारी