दीपक सक्सेना ने थामा BJP का दामन, कमलनाथ के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप!

Published
Deepak Saxena joins BJP

नई दिल्ली/डेस्क: मध्य प्रदेश की राजनीति ने एक बार फिर सियासी गलियारों हलचल बढ़ा दी है. लोकसभा चुनाव की तारिख दिन पर दिन करीब आ रही है, लेकिन हर दिन कोई न कोई नेता अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो रहा है. वहीं, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका एक बार फिर लग चुका है. अजय सक्सेना के बाद पिता दीपक सक्सेना (Deepak Saxsena) ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.

बता दें, कांग्रेस के लिए दीपक सक्सेना (Deepak Saxsena) को छिंडवाड़ा से बड़ा चहरा माना जा रहा था. बेटे अजय सक्सेना ने बीजेपी का दामन थामने की वजह का भी खुलासा कर दिया है.

अजय सक्सेना ने कमनलाथ के बेटे नकुलनाथ पर कई आरोप लगाए हैं और बताया की इन्हीं आरोपों के चलते उन्होंने कांग्रेस को छोड़ा.

सुत्रों की मानें, तो कई नेताओं की कांग्रेस छोड़ने की वजह नकुलनाथ की ‘नेतागिरी’ बताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की ‘नेतागिरी’ से परेशान होकर कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया.

अजय सक्सेना ने यह भी कहा कि कमलनाथ के राजनीति करने का तरीका अलग था, लेकिन अब उनके बेटे नकुलनाथ की राजनीति से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता परेशान हैं.

लेखक- वेदिका प्रदीप