Diwali 2024: 31अक्टूबर या 1 नवंबर कब है दीपावली! जानिए दिवाली मनाने का क्या है शुभ मुहूर्त?

Published
Diwali 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर कब है दीपावली! जानिए दिवाली मनाने का क्या है शुभ मुहूर्त ?

नई दिल्ली। धनतेरस के साथ Diwali के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है.दीपावली का यह त्योहार मौसम का वह समय है जब हम अपने घरों की अच्छी तरह से सफाई करते हैं, हर जगह को फूलों, रोशनी और रंगोली से सजाने की तैयारी करते हैं. पार्टियों और समारोहों में जाने के लिए नए कपड़े खरीदते हैं. लेकिन इस बार सभी को एक उलझन सता रही है कि इस बार दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को है या 1 नवंबर को?

कब है Diwali

हिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली का त्योहार कार्तिक महीने के अमावस को मनाया जाता है. कार्तिक महीने के 15वें दिन साल की सबसे अंधेरी रात को दिवाली का त्योहार मनाते है. हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार इस साल अमावस 31 अक्टूबर को है. इसलिए इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें : Diwali पूजन के लिए क्यों महत्वपूर्ण होता है Choghadiya Muhurat, इस बार कितने बजे तक है यह शुभ मुहूर्त?

Diwali त्योहार के 5 दिन

  • 29 अक्टूबर -धनतेरस
  • 30 अक्टूबर-छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी)
  • 31 अक्टूबर-दिवाली और लक्ष्मी पूजा
  • 2 नवंबर-गोवर्धन पूजा
  • 3 नवंबर-भाई दूज

क्यों मनाते है दिवाली

भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण के 14 साल का वनवास पूरा करने और रावण को हराने के बाद अयोध्या लौटने पर जश्न के रूप में Diwali का त्यौहार मनाया जाता है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है. लोग अपने घरों को सजाकर नए कपड़े पहनकर, स्वादिष्ट मिठाइयां खाकर और रंगोली बनाकर शुभ दिन मनाते हैं. इस दिन घर-घर लोग माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की भी पूजा करते हैं.