70 हजार के लिए उतारा मौत के घाट, दिल्ली डबल मर्डर केस में पुलिस ने किया खुलासा

Published
Delhi Double Murder

Delhi Double Murder Case: दिवाली की रात (31 अक्टूबर) दिल्ली के शाहदरा इलाके में चाचा भतीजे के डबल मर्डर मामले में नाबालिग की गिरफ्तारी की गई. जिसके बाद हत्या की वजह भी सामने आई है. पूछताछ में पुलिस ने खुलासा किया है कि 70 हजार के लिए उसने इस हत्याकांड (Delhi Double Murder Case) को अंजाम दिया है.

70 हजार के लिए किया मर्डर

पुलिस की मानें तो नाबालिग आकाश का दूर का रिश्तेदार है. आकाश को नाबालिग को 70 हजार देने थे. नाबालिग आकाश को हर दिन फोन कर रहा था लेकिन आकाश उसके पैसे वापस नहीं कर रहा था.

कुछ दिनों से आकाश ने फोन का जवाब देना भी बंद कर दिया था. जिसकी वजह से नाबालिग नाराज था. फिर उसने आकाश को मारने का प्लान बनाया. उसने एक शूटर हायर किया और मौका मिलते ही उसने घटना को अंजाम दे दिया.

17 दिन पहले की थी हत्या की पूरी प्लानिंग

पुलिस के अनुसार, नाबालिग ने हत्या की पूरी प्लानिंग 17 दिन पहले ही कर ली थी. 2-3 दिन से वह आकाश की हत्या करने में लगा हुआ था. दिवाली वाले दिन लगभग साढ़े 8 बजे आकाश अपने परिवार के साथ घर के बाहर दिवाली मना रहे थे, तभी नाबालिग स्कूटी से शूटर के साथ वहा आया.

पैर छुए और फिर मारी गोली

शूटर ने आकाश के पैर छुए और दिवाली की शुभकामनाएं दी और जैसे ही आकाश घर के अंदर गया, शूटर ने गोली मार दी. जब नाबालिग और शूटर भागने लगे तो आकाश का भतीजा ऋषभ भी उनके पीछे भागा.

लेकिन शूटर ने ऋषभ पर भी गोली चला दी. पुलिस की मानें तो हत्यारे सिर्फ आकाश को ही मारने आए थे लेकिन ऋषभ बीच में आया तो उस पर भी गोली चला दी. ऋषभ की भी मौत हो गई, वहीं आकाश का बेटा घायल हो गया. पुलिस नाबालिग से पूछताछ में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पहली बार छठ पूजा के दिन पब्लिक हॉलिडे, CM आतिशी ने LG के पत्र को किया मंजूर