दिल्ली में कई दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें! आबकारी विभाग ने जारी की लिस्ट…

Published
दिल्ली आबकारी विभाग ने जारी की ड्राई डे की लिस्ट

नई दिल्ली: अगर आप भी शराब पीने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आने वाले दिनों में पड़ने वाले “ड्राई डे” की एक लिस्ट जारी कर दी है। ड्राई डे का मतलब है कि इन दिनों में शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी और दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।

बता दें कि ये लिस्ट जून 2024 तक की जानकारी पर आधारित है। जून के बाद आबकरी विभाग द्वारा समय पर दूसीर लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

अप्रैल से जून तक इन पांच दिन नहीं मिलेगी शराब

  1. 11 अप्रैल को ईद के दिन नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें
  2. 17 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर भी रहेंगा शटर डाउन
  3. 21 अप्रैल को महावीर जयंती पर
  4. 23 मई बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भी नहीं खुलेंगी
  5. 17 जून बकरीद के त्यौहार पर भी होगा ड्राई डे