Delhi Excise Policy Case: 20 अगस्त तक बढ़ाई गई अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत

Published
Delhi Excise Policy Case
Delhi Excise Policy Case

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े CBI के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Excise Policy Case) की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने बढ़ा दिया है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 20 अगस्त तक बढ़ा दी है। बता दें कि उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था।

12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने दी थी जमानत

12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी और पीएमएलए के तहत गिरफ्तारी की आवश्यकता और अनिवार्यता के पहलू पर तीन सवालों पर विचार के लिए इस मामले को एक बड़ी पीठ को भेजा दिया गया था।

सीएम अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल में ही हैं, क्योंकि वह CBI जांच के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वहीं, 26 जून को CBI ने उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में अमन सहरावत ने की अपनी जगह पक्की