दिल्ली हाई कोर्ट ने तिहाड़ प्रशासन को यासीन मलिक को इलाज मुहैया कराने का दिया निर्देश

Published

नई दिल्ली/डेस्क: अलगाववादी नेता यासीन मलिक की स्वास्थ्य स्थिति पिछले कुछ दिनों से खराब है। उनकी मां ने दिल्ली हाई कोर्ट में उनके इलाज के लिए याचिका दाखिल की है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोर्ट को बताया कि मलिक ने इलाज की व्यवस्था के बाद भी इलाज की मंग को इनकार कर दिया है। हाई कोर्ट ने जेल प्रशासन से संबंधित दस्तावेजों की मांग की है।

हाई कोर्ट ने कहा कि इससे संबंधित रिकॉर्ड और दस्तावेज पेश किए जाएं। साथ ही कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को भी इलाज की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। यासीन मलिक के दावे के मुताबिक उन्हें किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियां हैं। मलिक ने अपनी याचिका में एम्स जैसे किसी अस्पताल में उपचार की मांग की है। हाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए 14 फरवरी को तारीख तय की है।

लेखक: करन शर्मा