नई दिल्ली/डेस्क: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। वहीं ऐसे में राजनीतिक पार्टीयां भी जमकर एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं। बता दें, दिल्ली में पानी की कमी को लेकर आज बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज भी शामिल हुईं।
“दिल्ली के लोगों को पानी उपलब्ध कराना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है।”
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली जल संकट पर कहा, “केजरीवाल सरकार का काम करने का कोई इरादा नहीं है। केजरीवाल सरकार यहां एक दशक से सत्ता में है लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया है। दिल्ली का पूरा बुनियादी ढांचा जल बोर्ड चरमरा रहा है, ऐसा लगता है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में अवैध टैंकर माफिया को बढ़ावा दे रही है। दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के अधीन है, दिल्ली के लोगों को पानी उपलब्ध कराना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है।”
“BJP नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों को पानी मिले।”
वहीं दिल्ली में जल संकट के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी के प्रदर्शन पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा “बीजेपी प्रायोजित जल संकट दिल्ली में हो रहा है। जब मैं यह कहता हूं तो इसका मतलब है कि बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों को पानी मिले।”
लेखक-प्रियंका लाल