Delhi-NCR पर बरसी मौसम की मेहरबानी, सुबह-सुबह झमाझम बारिश से हुआ मौसम सुहाना

Published
Weather Updates 23 August
Weather Updates 23 August

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के सुबह मानसून ने दस्तक दे दी है। सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है।

30 जून तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

27 जून की सुबह से मौसम ने करवट ली है। गुरुवार को सुबह-सुबह दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई। जिसके बाद तापमान में गिरावट और गर्मी के तेवर ढलते नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। बता दें, आईएमडी ने 30 जून तक बारिश की भविष्यवाणी की है।

जानें, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें, 29 जून को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 30 जून को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। इसी के साथ 1 से 3 जुलाई के बीच भी बारिश होती रहेगी।

लेखक-प्रियंका लाल