Delhi News: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में इस बार 15 अगस्त को मंत्री आतिशी झंडा फहराने वाली हैं। दिल्ली सरकार (Delhi News) में कैबिनेट मंत्री गोपाल ने इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि गोपाल राय ने आज सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया है।
छत्रसाल स्टेडियम में आतिशी फहरायेंगी झंडा
मंत्री गोपाल राय के अनुसार, जेल से सीएम केजरीवाल ने सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री आतिशी से 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए कहा है। सीएम से मिलने के बाद गोपाल राय ने सामान्य प्रशासन विभाग से छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण की तैयारी करने का भी निर्देश दे दिया है। बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था कि सीएम ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा है कि इस बार 15 अगस्त को मंत्री आतिशी को झंडा फहराने दिया जाए।
छत्रसाल स्टेडियम में सीएम फहराते हैं झंडा
बता दें कि दिल्ली में हर साल 15 अगस्त के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं। दिल्ली की सत्ता जब से आम आदमी पार्टी के हाथ में आई तभी से सीएम अरविंद केजरीवाल झंडा फहराते आ रहे थे, लेकिन फिलहाल वो जेल में बंद हैं ऐसे में यह सवाल हो रहा था कि इस बार झंडा कौन फहराएगा?
यह भी पढ़ें: दिल्ली, यूपी और बिहार सहित कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!