Delhi News: भगवान राम का किरदार निभा रहे शख्स को स्टेज पर आया हार्ट अटैक, हुई मौत… वीडियो वायरल

Published
Delhi News

Delhi News: नवरात्रि के अवसर पर दिल्ली के शाहदरा इलाके में रामलीला का मंचन हो रहा था। इस दौरान भगवान राम का किरदार निभा रहे कलाकार को अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुशील कौशिक (54 साल) के रूप में हुई है, वो विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले थे। बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

बता दें कि सुशील पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। वह रामलीला के मंचन से काफी समय से जुड़े हुए थे। रामलीला का मंचन जय श्री रामलीला कमिटी झिलमिल विश्वकर्मा नगर (Delhi News) की ओर से कराया गया था। जब सुशील को महसूस हुआ कि उनकी तबीयत बिगड़ रही है तो वह मंच से नीचे उतर गए। फिर जल्दी-जल्दी एम्बुलेंस को बुलाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं…

पिछले काफी समय से ऐसा देखा जा रहा है कि स्वस्थ दिख रहे इंसान की अचानक से ही हार्ट अटैक से मौत हो रही है। अच्छे खासे लोग कभी बैंक में, मॉल में, स्टेज पर डांस करते वक्त, पार्टी में कहीं भी कभी भी हार्ट अटैक के शिकार होते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi News: छत्रसाल स्टेडियम में अरविंद केजरीवाल की “Janata Ki Adalat” की अदालत आज