नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक रूल्स को लेकर एक मजेदार मीम शेयर किया है, जिसमें गंजी चुड़ैल नामक एक लोकप्रिय एनिमेटेड कैरेक्टर को हेलमेट पहने हुए दिखाया गया है। इस मीम के साथ दिल्ली पुलिस (Delhi) ने लोगों को हेलमेट पहनने का महत्व समझाया है।
‘मुझसे नहीं, चोट से डरो! हेलमेट पहनो!’
दरअसल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक काफी चर्चित एनिमेटेड कैरेक्टर ‘गंजी चुड़ैल’ की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उसने हेलमेट पहना हुआ है। फोटो के ऊपर लिखा है- सबको हेलमेट पहनाते हैं दिल्ली पुलिस वाले’। वहीं फोटो के कैप्शन में लिखा है- ‘गंजी चुड़ैल कहती है- मुझसे नहीं चोट से डरो, हेलमेट पहनो।’
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के इस मीम पर लोगों ने ढेरों रिएक्शन दिए हैं, जिनमें कुछ ने इसे “मेम पुलिस” कहकर प्रशंसा की है, जबकि अन्य ने इसे “दिल की पुलिस” कहा है। यह दिखाता है कि दिल्ली पुलिस के इस अनोखे तरीके से लोगों को जागरूक करने की कोशिश को लोग पसंद कर रहे हैं।