केजरीवाल और आतिशी के घर आज फिर जाएगी दिल्ली पुलिस, इस मामले में देगी नोटिस

Published

नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली में राजनीतिक उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार को, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसके बाद, शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी के घर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम पहुंची।

पुलिस आप के हालिया विधायक तोड़ने के आरोपों वाले मामले में दोनों नेताओं से जानकारी लेने गई थी। हालांकि दोनों नेता अपने आवास पर नहीं मिले थे। आज, क्राइम ब्रांच की टीम फिर से दोनों नेताओं के घर जाएगी।

उनसे नोटिस के जरिए पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने अपने विधायकों को तोड़ने का किस आधार पर आरोप लगाया है और इसके सबूत क्या हैं। गुरुवार को भी पुलिस ने उनके आवास पर जांच की थी, लेकिन वे वहां नहीं थे।

इस मामले में, मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है ताकि वे उनके साथ जुड़ जाए। इस बात की जांच की जा रही है।

लेखक: करन शर्मा