दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी

Published
Delhi Bomb Threat
Delhi Bomb Threat

Delhi Bomb Threat: दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक में आज बम होने के ईमेल आए, जिसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। बुधवार दोपहर 3:30 बजे नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि यहां पर गृह मंत्रालय मौजूद है। मौके पर दो दमकल की गाड़िया भेजी गई और जांच शुरू की गई।

लगभग एक घंटे की जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पूरे नॉर्थ ब्लॉक की जांच की जा रही है। इससे पहले भी 1 मई को दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी मिलने के बाद स्कूलों को खाली कराया गया था। हालांकि जांच में कुछ संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ था। बता दें कि दिल्ली के अलावा धमकी भरे ईमेल लखनऊ के स्कूलों को भी मिले थे।

लेखक: रंजना कुमारी