नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर निर्भर करते हैं कुछ दिनों में उनकी सरकार गिरेगी-प्रमोद तिवारी

Published
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं 9 जून को देश के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान

वहीं इस बीच कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “वे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर निर्भर करते हैं और आप देखिएगा कि कुछ दिनों में उनकी सरकार ऐसी गिरेगी कि जहां बची-कुची है वो भी चली जाएगी।”

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ चुका है। चुनाव में एनडीए को बहुत मिला है। बता दें, लोकसभा चुनाव में एनडीए के खाते में 292 सीटें आई हैं। एनडीए के दो सहयोगी दल नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभाती नज़र आ रही है! बता दें, बिहार में जेडीयू ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 सीटों पर जीत दर्ज की है। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी को 16 सीटें मिली हैं।

लेखक-प्रियंका लाल