राम की भक्ति में डूबे श्रद्धालु, एक द‍िन में आया 3.17 करोड़ का चढ़ावा

Published

नई दिल्ली/डेस्क: अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। डॉ. अनिल मिश्र, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, के अनुसार, एक दिन में ही भक्तों ने रामलला को तीन करोड़ 17 लाख रुपये समर्पित किए हैं।

इस राशि में दर्शनार्थियों के अतिरिक्त देश-विदेश के भक्तों की ओर से ट्रस्ट के खाते में ऑनलाइन समर्पण भी हो रहा है।

मंगलवार को रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या पांच लाख तक जा पहुंची है। इस भारी भक्तिभाव के दृश्य को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में 10 दान काउंटर खोले गए हैं, जहां श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

दर्शन के समय को बढ़ाया गया है और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नियमों में बदलाव कर दर्शन अवधि को बढ़ाकर शाम 7 से रात 10 बजे तक कर दिया है।

लेखक: करन शर्मा