तमिलनाडु सरकार की अनोखी पहल, मंदिरों में श्रद्धालुओं को मिलेगा मुफ्त बटर मिल्क

Published

चेन्नई: तमिलनाडु की सरकार ने राज्य के 48 मंदिरों में श्रद्धालुओं को मुफ्त में बटर मिल्क प्रदान करने का निर्देश जारी किया है। धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के मंत्री पी.के. शेखर बाबू ने कहा कि इस नई पहल को ‘नीर मोर’ के नाम से जाना जाएगा।

48 मंदिरों से होगी इस योजना की शुरूआत

मंत्री ने यह निर्देश जारी करते हुए कहा कि तमिलनाडु में तेजी से बढ़ते तापमान के मद्देनजर यह पहल की गई है, ताकि मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की प्यास बुझाई जा सके। इस परियोजना के अंतर्गत शुरुआत में 48 मंदिरों में ही मुफ्त बटर मिल्क की सुविधा उपलब्ध होगी, लेकिन आगामी दिनों में इसे पूरे राज्य में फैलाने का प्रयास किया जाएगा।

इस कदम के दौरान जब लोकसभा चुनाव के आसपास हैं, तो ऐसे में डीएमके अपनी हिंदू विरोधी छवि को ध्वस्त कर हिंदू हितैषी छवि गढ़ने का प्रयास कर रही है। यह पहल सामाजिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है और लोगों की सरकार में विश्वास को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है।