Dhanteras Shubh Muhurat 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार धनतेरस का त्योहार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का पर्व देशभर में 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन (धन्वन्तरि) की पूजा स्वास्थ्य रक्षा एवं आरोग्य के लिए शुभ मानी जाती है. इस दिन कुबेर महाराज की पूजा करने से धन, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. धनतेरस के दिन लोगों के लिए कीमती धातुएं और नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं, खरीदारी और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या है?
जानें- पूजा और खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त क्या है?
इस बार त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर को सुबह 10.31 बजे शुरू होगी और 30 अक्टूबर को दोपहर 01.15 बजे तक रहेगी. धनतेरस पर खरीदारी और पूजा के लिए इस बार तीन शुभ मुहूर्त (Dhanteras Shubh Muhurat 2024) रहेंगे. सोना-चांदी खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06:31 बजे से अगले दिन सुबह 10:31 बजे रहेगा.
पहला मुहूर्त
धनतेरस (Dhanteras 2024) पर त्रिपुष्कर योग बन रहा है. यह योग आज सुबह 06.31 बजे से 30 अक्टूबर सुबह 10.31 बजे तक रहेगा. इस बीच खरीदारी करना शुभ रहेगा. इस योग में आप सोना, चांदी, बर्तन या जमीन की खरीदारी खरीद सकते हैं.
दूसरा मुहूर्त
इस साल धनतेरस के दिन अभिजीत मुहूर्त भी रहेगा. जो सुबह 11.42 बजे से दोपहर 12.27 बजे तक रहेगा. इस मुहूर्त में आप नया वाहन, घर, प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. साथ ही इस बीच आप कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं.
तीसरा मुहूर्त
आज के दिन धनतेरस पर शाम 6.36 बजे से रात 08.32 बजे तक प्रदोष काल रहेगा. इस दौरान खरीदारी करना शुभ रहेगा साथ ही इस बीच कुबेर-धनवंतरी की पूजा करना सबसे उत्तम रहेगा. इस मुहूर्त में आप सोना, चांदी, वाहन, बर्तन, घर के लिए कोई डेकॉर आइटम या दिवाली का सामान खरीद सकते हैं.