नीट में गड़बड़ी पर बोले धर्मेंद्र प्रधान, “NTA में अगर कोई दोषी होगा तो उसे नहीं छोड़ेंगे”

Published

Dharmendra Pradhan On NTA: नीट यूजी 2024 के रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोपों के बीच आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनटीए (NTA) को भी निशाने पर लिया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, “NEET मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।” शिक्षा मंत्री ने NTA पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एनटीए में अगर कोई दोषी होगा तो उसे नहीं छोड़ेंगे।

इस बार नीट एग्जाम में लगभग 24 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इस बार के परीक्षा में कई तरह के धांधली की खबरें सामने निकल कर आ रही है। देशभर में बच्चे विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं।

लेखक – आयुष राज