Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को दिल्ली में अपने दिल-लुमिनाटी टूर के भारतीय चरण की शुरुआत की. इस दौरान जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. दिलजीत ने इस दौरान ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था, वहीं उन्होंने धमाकेदार एंट्री की. मंच पर आने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला.
फैंस का किया धन्यवाद
दिलजीत दोसांझ ने कहा, ये मेरा देश, मेरा घर है. उन्होंने फैंस का इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए उनका धन्यवाद भी दिया. इसी के साथ दिलजीत ने अपने दिल-लुमिनाटी टूर के पहले ही दिन अपने फैंस का दिल जीत लिया.
घंटों लाइन में खड़े रहे प्रशंसक
शो के शुरू होने से कई घंटे पहले सैकड़ों प्रशंसक JLN स्टेडियम में गायक को उनके पसंदीदा ट्रैक जैसे ‘बॉर्न टू शाइन’, ‘गोएट’, ‘लेमोनेड’, ‘5 तारा’ और ‘डू यू नो’ गाते हुए सुनने के लिए लाइन में खड़े थे. इससे पहले दिलजीत उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शो किए जो काफी चर्चा में रहे हैं.
सिंगर ने कुछ यूं की कॉन्सर्ट की शुरुआत
सबसे पहले वीडियो की शुरुआत में दिलजीत ने कहा, शट डाउन शट डाउन करा ता फेर दिल्ली वालेया ने, ओह पंजाबी आगये अपने देश (पंजाबी अपने देश वापस लौट आए हैं). जिसके बाद उन्होंने तिरंगा लहराते हुए कहा, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां जाते हैं या फिर कहां परफॉर्म करते हैं. घर पर रहने में हमेशा एक स्पेशल खुशी होती है, है ना.
दिल्ली से हुई भारत में दिल-लुमिनाटी टूर की शुरुआत
बता दें कि दिलजीत (Diljit Dosanjh Concert) अपने कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर कई देशों में परफॉर्म कर चुके हैं. फिलहाल वे भारत में आ गए हैं, जिसकी शुरुआत 26 अक्टूबर को दिल्ली में उनके पहले म्यूजिक कॉन्सर्ट से हो चुकी है. वहीं आज 27 अक्टूबर को दूसरा शो होगा. यह दौरा हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता सहित शहरों में जारी रहेगा, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में होने वाला है.