चुनाव के 13 दिन पहले कांग्रेस को झटका, दिनेश अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

Published
Dinesh Agrawal resigned from Congress
Dinesh Agrawal resigned from Congress

Dinesh Agarwal Resigned: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां पूरी हो गई हैं तो वहीं लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस नेता ने ये निर्णय लोकसभा चुनाव से 13 दिन पहले लिया है।

दिनेश अग्रवाल ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी को भेजा अपना त्यागपत्र

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिनेश अग्रवाल का इस्तीफा लेटर सामने आ गया है। दिनेश अग्रवाल ने अपने रिजाइन लेटर में लिखा कि, “महोदय, आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं। कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें।”

दिनेश अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2024 में भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि हरिद्वार लोकसभा सीट के अंदर आने वाला धर्मपुर सबसे मतदाता वाला विधानसभा क्षेत्र है। और दिनेश अग्रवाल धर्मपुर से तीन बार विधायक रह चुके हैं।

लेखक- प्रियंका लाल