भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बुढ़ाना शुगर मिल पर किया हंगामा

Published

उत्तर प्रदेश: जनपद मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड स्थित गन्ना विभाग के कार्यालय व बुढ़ाना की बजाज शुगर मिल में पर लगातार पांच दिनों से भारतीय किसान यूनियन का विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है.

वहीं, भारतीय किसान यूनियन की मांग है कि बजाज शुगर मिल पर सबसे पहले किसानों का भुगतान हो, उसके बाद शुगर मिल में काम शुरू किया जाएगा और तभी किसान अपने गन्ने की फसल को शुगर मिल में डालेगा. कई बार शुगर मिल के प्रबंधक के साथ भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने बैठक की. लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.

इसके बाद आज भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर बजाज शुगर मिल के कैन जीएम के गेट पर वेल्डिंग मशीन ले जाकर वेल्डिंग कर गेट को बंद कर दिया और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही भारतीय किसान यूनियन की मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो 23 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में रेल रोक दी जाएगी और अब किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है.

ना तो जेल जाने से डरेगा और न हीं गोली खाने से, जल्द ही दिल्ली की तर्ज पर मुजफ्फरनगर में भी आगाज होगा.

लेखक: इमरान अंसारी