जामिया में हिंसक बना दिवाली उत्सव, लगे ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे

Published
Jamia Millia Islamia Clash News

Jamia Millia Islamia Clash News: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 22 अक्टूबर (मंगलवार) की रात 2 गुटों में विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा. इस पूरी घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

फिलिस्तीन के समर्थन में लगे नारे-चश्मदीद

जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में छात्रों ने दिवाली उत्सव का आयोजन किया. इस बीच एक स्टूडेंट के गुट ने नारेबाजी शुरू कर दी, साथ ही दीए जलाने और रंगोली बनाने का विरोध किया. वहीं, इसके जवाब में दूसरे गुट ने भी नारेबाजी की. इस बीच देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. घटना पर चश्मदीदों का कहना है कि झड़प के समय कुछ छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए थे. साथ ही उन्होंने महिला छात्राओं को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की थी.

यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल तैनात

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को समझाकर परिस्थति पर काबू पाया. झड़प में घायल हुए छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही यूनिवर्सिटी में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया.