DMRC मृत महिला के परिजनों को देगी 15 लाख! इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक दुर्घटना पर हुई थी मौत

Published

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) उस महिला यात्री के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा देगा, जिसकी पिछले हफ्ते इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक दुर्घटना के बाद मौत हो गई थी। बुधवार को DMRC अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक महिला के बच्चों को मानवीय सहायता के तौर पर 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी।

आवास और शहरी मामलों के मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने यह भी निर्देश दिया है कि बच्चों की देखभाल और शिक्षा दिल्ली मेट्रो प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जाए।

बता दें कि मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस घटना की जांच कर रहे हैं। DMRC ने अपने एक बयान में कहा था कि 14 दिसंबर को हुई इस दुर्घना में प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि महिला का कपड़ा ट्रेन में फंसा, जिस कारण महिला यात्री को काफी चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *