DMRC का 30वां स्थापना दिवस, बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को मिला पुरस्कार

Published
Botanical Garden Metro Station
Botanical Garden Metro Station

नई दिल्ली/डेस्क: डीएमआरसी ने 3 मई को अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया, कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में किया गया था। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ स्टेशन का पुरस्कार बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को दिया गया, वहीं शास्त्री पार्क डिपो को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो का खिताब मिला।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमाआरसी के 70 से अधिक कर्मचारियों ने पिछले 1 वर्ष में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए वार्षिक मैनेजिंग पुरस्कार भी जीता है। वहीं, “मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर” का पुरस्कार वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक प्रीति कुमारी ने जीता है। “मेट्रो मैन ऑफ द ईयर” का पुरस्कार हेड ट्रैफिक कंट्रोलर मोहम्मद अब्दुसुएब अहमद को मिला।

बॉटनिकल गार्डन को मिला पुरस्कार

डीएमआरसी के 30वें स्थापना दिवस के मौके पर बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन ने सर्वश्रेष्ठ मेट्रो का पुरस्कार अपने नाम किया। वहीं, शास्त्री पार्क डिपो ने सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो का पुरस्कार अपने नाम किया। इसके अलावा राजभाषा के उपयोग और योगदान देने के लिए एक विशेष पुरस्कार वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक गोपेश कुमार वर्मा को मिला।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों की सूची में सहायक सुरक्षा प्रबंधक विजेंद्र सिंह का भी नाम शामिल है, उन्होंने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर छेड़छाड़ के मामले में पुलिस की मदद की थी। उनकी मदद से पुलिस को मामले को सुलझाने में सहायता मिली थी।

लेखक : रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *