Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो ने फेस्टिव सीजन के लिए खास तैयारी कर ली है. धनतेरस और दीपावली पर्व के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ को संभालने और यात्रा को सुविधाजनक सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो मंगलवार और बुधवार (29 और 30 अक्टूबर) को 60 एक्सट्रा फेरे लगाएगी. इसी जानकारी खुद DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी है.
DMRC ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
उन्होंने लिखा, “दिल्ली मेट्रो सभी यात्रियों के लिए सुगम और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त यात्राएं जोड़ रही है. चाहे आप त्योहारी बाज़ारों में जा रहे हों, दोस्तों और परिवार से मिलने जा रहे हों, या बस शहर की सैर कर रहे हों, मेट्रो चुनकर ट्रैफिक और प्रदूषण से बचें. आइए इस फेस्टिव सीजन को हर सवारी के साथ परेशानी मुक्त और टिकाऊ बनाएं.”