नई दिल्ली/डेस्क: पूर्व मध्य रेल के दीन दयाल उपाध्याय-बक्सर-आरा रेलखंड पर स्थित रघुनाथपुर स्टेशन पर एक दुर्घटना के चौथे दिन भी यातायात ठीक से नहीं हो सका। रेलवे ने अप और डाउन दोनों लाइन को परिचालन के लिए दुरुस्त कर लिया था, लेकिन कुछ घंटे बाद डाउन लाइन पर एक इंजन की बैटरी खराब हो गई।
हालांकि यह साइड लाइन पर घटित हुआ, जिससे आम यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा। इस विपदा के बाद, तत्काल यातायात को फिर से रोक दिया गया। डाउन लाइन पर शुक्रवार रात और शनिवार सुबह केवल एक-एक मेमू ट्रेन ही चलाई गई। इसके अलावा, अप लाइन पर कुछ ट्रेनों को परिवर्तित रास्ते से ही चलाया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रघुनाथपुर स्टेशन की डाउन और लूप लाइन को ठीक करने का काम जारी है और इसके लिए कुछ धीमी गति से ट्रेक की मरम्मत की जा रही है।
इसके परिणामस्वरूप, यातायात अब फिर से नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के अलावा अन्य ट्रेनों के लिए सामान्य होने लगा है। रघुनाथपुर स्टेशन के पास यातायात को ठीक करने के लिए अगले कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है।
लेखक: करन शर्मा