DRDO को मिली बड़ी कामयाबी, Cruise Missile का परीक्षण हुआ सफल

Published
DRDO ITCM

नई दिल्ली/डेस्क: स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज़ मिसाइल (ITCM) का आज ओडिशा के तट पर आईटीआर (ITR) चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. आईटीसीएम (ITCM) स्वदेशी प्रणोदन प्रणाली द्वारा संचालित लंबी दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल है.

‘एंडो-ऐटमौसफेयरिक इंटरसेप्टर मिसाइल’

भारत ने पिछले साल अप्रैल में, अपने महत्वाकांक्षी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा कार्यक्रम के तहत बंगाल की खाड़ी में ओडिशा अपतटीय क्षेत्र में एक जहाज से ‘एंडो-ऐटमौसफेयरिक इंटरसेप्टर मिसाइल’ का पहला सफल परीक्षण किया था.

समुद्र में मिसाइल के परीक्षण का उद्देश्य बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे से मुकाबला करना था. इस परीक्षण के बाद भारत ऐसी क्षमता रखने वाले देशों के विशिष्ट समूह में शामिल हो गया. भारत पृथ्वी की वायुमंडलीय सीमा के अंदर और बाहर किसी शत्रु की तरफ से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने की क्षमता विकसित कर रहा है.

लेखक- वेदिका प्रदीप