क्या आपने कभी सोचा है आप जिस बस या गाड़ी में बैठें हो और उसका ब्रेक फेल हो जाए तो क्या होगा। जब गाड़ी तेजी से सड़क पर चल रही हो या फिर किसी भीड़-भाड़ वाले रास्तों से गुजर रही हो। ऐसी ही एक मामला महाराष्ट्र के बारामती से सामने आया है। लेकिन इस मामले में सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि किसी को कुछ नहीं हुआ। क्योंकि बस स्कूली बच्चों से भरी हुई थी।
ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई जान
ये हादसा उस वक्त हुआ जब छात्रों को पिकनिक लेकर एक निजी बस बारामती के मोरगांव से पुणे जा रही थी। बस छात्रों से भरी हुई थी। और अचनाक से उसके ब्रेक फेल हो गए। जानकारी के अनुसार, बस में करीब 34 बच्चे सवार थे और बस का जिस समय ब्रेक फेल हुआ। उस समय बच्चे भी डर कर रोने लगे। बच्चे हादसे का शिकार ना हो जाये। इसके लिए ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाई और लोगों को चेतावनी दी कि बस का ब्रेक फेल हो गए हैं। वह चलती बस से कूट गया और पहिये के नीचे पत्थर रखकर उसे रोक दिया। ड्राइवर की ये सूझबूझ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही लोग ड्राइवर की तारीफ भी कर रहे हैं।