असम में 30 करोड़ रुपये के ड्रग्स किए गए जब्त, 2 लोग गिरफ्तार

Published
Assam News
Assam News

Assam News: असम के करीमगंज में लगभग 30 करोड़ रुपए की “याबा” गोलियां जब्त की गई है। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास के मुताबिक, पुलिस को मादक पदार्थ की खेप को लेकर एक सूचना मिली थी फिर पुलिस की एक टीम ने बीते बुधवार को पड़ोसी राज्य मिजोरम से आ रहे एक वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली।

तालाशी के दौरान राताबाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गंधराजबाड़ी इलाके में मादक पदार्थ विरोधी अभियान को चलाया गया। वाहन की तालाशी लेने पर उसके पेट्रोल टंकी के अंदर बनाए गए एक खास चैंबर से याबा की एक लाख गोलियां बरामद की गई है। मादक पदार्थ की कीमत कुल करोड़ रुपए की बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिजोरम के चंफाई से खेप जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेखक: रंजना कुमारी